Chhattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में अजय चंद्राकर ने लगाया नारा-भूपेश है तो भरोसा है - प्रश्नकाल
रायपुर: होली की छुट्टी के बाद सोमवार से एक बार फिर विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत हुई. आज सदन में सबसे पहले दिवंगत पूर्व सांसद सोहन पोटाई को विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद कुछ देर मौन रखा गया. फिर 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिया गया. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने सोहन पोटाई को याद किया और उनसे जुड़ी यादें सदन में रखीं. इसके बाद सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ.
प्रश्नकाल की हुई हंगामेदार शुरुआत:प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने अपनी ही सरकार से कई गंभीर सवाल किए. जिस पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भी चुटकी ली. मरकाम के सवाल पर मंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब दिया.