chhattisgarh budget: छत्तीसगढ़ बजट में जनता को मिलेगी बड़ी सौगात, सूरजपुर हमले का मास्टरमाइंड बीजेपी नेताओं के साथ दिखा: विनय जायसवाल - कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:एमसीबी के लोगों को छत्तीसगढ़ के आगामी बजट से काफी उम्मीदें हैं. चूंकि मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर नया जिला है. इसलिए लोगों को यह आशाएं है कि यहां के लिए सीएम बघेल बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बजट पर विधायक विनय जायसवाल का बयान: छत्तीसगढ़ बजट के मसले पर कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि "रोजगार, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट के जरिए कई सागौतें सीएम कर सकते हैं इसकी हमे उम्मीद है. इससे जनता को सीधा लाभ मिलेगा. इसके अलावा विनय जायसवाल ने केंद्रीय बजट को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
सूरजपुर में बीजेपी नेता पर हमले के मामले में दिया बयान: सूरजपुर में बीजेपी नेता पर हुए हमले को लेकर विनय जायसवाल ने कहा कि "जो आरोपी है उसकी फोटो बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ है. अब बीजेपी के पास छत्तीसगढ़ में कोई मुद्दा नहीं है.सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कई तरह के कार्य कर रहे हैं."
क्या है पूरा मामला: सूरजपुर में बीते एक मार्च को बीजेपी नेता अमन प्रताप सिंह पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. बताया जाता है जब बीजेपी भैयाथान युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह बीजेपी की किसान रैली में शामिल होने जा रहे थे. तब उन पर हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बिलासपुर से संजय नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. इस संदर्भ में कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल बयान दे रहे थे.