बोर्ड परीक्षा में कवर्धा के स्टूडेंट्स का दबदबा - ईटीवी भारत
कवर्धा: छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए हैं. कवर्धा जिले से 10वीं क्लास में चार स्टूडेंट्स और 12वीं में एक स्टूडेंट ने टॉप 10 में जगह बनाई है. रिजल्ट जारी होने के बाद सभी टॉपर्स के घर पर बधाईयों का तांता लग गया. छात्रों के शिक्षक और शहर के लोग भी उन्हें बधाई देने पहुंचे. कवर्धा के शिक्षक नगर में रहने वाली खुशबू गुप्ता ने 10 वीं में 96.83 पर्सेंट लाकर 10वां रैंक हासिल किया. खुशबू गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि "10वीं कक्षा की पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक मैंने सोशल मिडिया से दूरी बना ली थी. टॉप 10 में सामिल होने का लक्ष्य लेकर मैं चल रही थी. इसके लिए मैंने खूब मेहनत भी की. इस मंजिल तक पहुंचने के लिए मुझे मेरे शिक्षकों और परिजनों का सहयोग मिला. मैं प्रोफेसर बनना चाहती हूं"
जिले के टॉपर्स:
- उज्ज्वल सोनी 10 वीं में 97.33 %
- किसलय मिश्र 10 वीं 96.83
- खुशबू गुप्ता 10 वीं 96.83 %
- भूमि वारते 10वीं 97.67%
- आनंद आडिले 12 वीं 95.80%