cgbse board result 2023: सक्ती से तीन छात्रों ने 12वीं टॉपर लिस्ट में बनाई जगह - cgbse board result 2023
सक्ती:छत्तीसगढ़ में बुधवार को बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हो गए है. रिजल्ट में सक्ती के तीन स्टूडेंट्स ने प्रदेशभर में जिले का नाम रौशन किया है. सक्ती के 12वीं क्लास के विवेक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान हासिल किया है. विवेक सक्ती के प्राइवेट स्कूल अनुनय कॉन्वेंट स्कूल में कॉमर्स विषय के छात्र हैं. वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में चौथे टॉपर्स में सक्ती के संस्कार देवांगन रहे. जिन्होंने 12वीं में 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किए. संस्कार सक्ती के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र हैं. संस्कार ने बताया कि वो भविष्य में आईएएस बनना चाहते हैं. सक्ती से ही श्रेया पांडे ने 95.60 प्रतिशत मार्क्स के साथ प्रदेश में नौवा रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है. श्रेया सक्ती के अनुनय कॉन्वेंट प्राइवेट स्कूल की कॉमर्स की छात्रा हैं. श्रेया भविष्य में प्रोफेसर बनना चाहती हैं.