mcb news: प्रिया ने बढ़ाया जिले का मान, 12वीं के टॉपर्स में बनाई जगह - परीक्षा परिणाम
एमसीबी: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में एमसीबी की बेटी प्रिया ने कमाल किया है. मनेन्द्रगढ़ की छात्रा प्रिया रोहरा ने टॉप टेन की सूची में छठवां स्थान बनाया है. छात्रा की इस उपलब्धि पर जहां उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. विद्यालय परिवार ने भी छात्रा की उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं दी हैं. मनेन्द्रगढ़ के सरोवर मार्ग में रहने वाली प्रिया रोहरा, विजय इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ की छात्रा हैं. आज जैसे ही परीक्षा परिणाम आया. प्रिया के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. प्रिया की मां ने बताया कि, वह रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ती थी .उन्हें उम्मीद थी कि उनकी बेटी टॉप टेन में जरूर अपना स्थान बनाएगी.आज जैसे ही परीक्षा परिणाम आया उनकी बेटी ने उनके सपनों को पूरा कर दिखाया. वहीं छात्रा प्रिया ने बताया कि "उसकी सफलता में उसके माता-पिता का मार्गदर्शन, पिता की कड़ी मेहनत के साथ ही साथ स्कूल के स्टाफ की भी बराबर की भागीदारी है."