Chhattisgarh BJP Mahila Morcha protest: भाजपा महिला मोर्चा का भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, शराबबंदी की मांग - शराबबंदी की मांग
रायपुर: रायपुर में भाजपा महिला मोर्चा ने भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और शराबबंदी की मांग की. भाजपा महिला मोर्चा ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है. आज हम यहां राज्य में कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए जुटे हैं.छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में भाजपा ने भूपेश सरकार पर हमला तेज कर दिया है. अब भाजपा महिला मोर्चा ने भी कमान संभाल ली है. भाजपा ने कांग्रेस के घोषणापत्र में किए शराबबंदी के वादे को लेकर सरकार को घेरा. भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मीनल चौबे ने कहा कि हम भूपेश सरकार के खिलाफ लड़ेंगे. बीजेपी जल्द ही छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाएगी. बता दें कि साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मुद्दे की तलाश में हैं. लगातार ज्वलंत मुद्दों से लेकर चुनावी घोषणा और वादों को लेकर भाजपा बघेल सरकार को घेर रही है.