छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजेपी में टिकट बंटवारे पर रामविचार नेताम का बड़ा बयान

ETV Bharat / videos

बीजेपी में टिकट बंटवारे का फॉर्मूला, जनाधार और कार्यकर्ताओं की पसंद : रामविचार नेताम

By

Published : Mar 18, 2023, 10:25 PM IST

धमतरी:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता रामविचार नेताम ने शनिवार को धमतरी में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में मजबूत जनाधार को देखते हुए टिकट का बंटवारा करेगी. इसके अलावा बीजेपी नेताओं और कार्यकर्तांओं की पसंद और जनता की पसंद के आधार पर भी टिकट का बंटवारा किया जाएगा. रामविचार नेताम ने एक तरह से स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा अपने उम्मीदवार चुनने के लिए किस तरह की प्रोफाइल वाले नेताओं को तरजीह देगी. इस दौरान राम विचार नेताम ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लखमा कांग्रेस में टिकट बांटते होंगे. इसलिए वह किसे टिकट देना चाहते हैं या नहीं यह वह तय कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी में ऐसी परिपाटी और परंपरा नहीं है. हमारे यहां टिकट का बंटवारा केंद्रीय नेतृत्व तय करता है. बीजेपी में आदिवासी वर्ग से कई बड़े चेहरे हैं. बीजेपी में नेताओं का पैमाना देखकर ही टिकट बांटा जाता है. इसके साथ ही यहां जनाधार के साथ कार्यकर्ता के पसंद नापसंद को महत्व दिया जाता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details