छत्तीसगढ़

chhattisgarh

थाना भवन का लोकार्पण करने पहुंचे डॉ महंत

ETV Bharat / videos

charandas Mahant arrived janjgir champa: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का सक्ती दौरा, नए थाना भवन का किया लोकार्पण - नगरदा थाना भवन का डॉ महंत ने लोकार्पण किया

By

Published : Mar 10, 2023, 10:50 PM IST

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत आज एक दिवसीय दौरे पर सक्ती पहुंचे. जहां सक्ती में नवनिर्मित नगरदा थाना भवन का डॉ महंत ने लोकार्पण किया. डॉ महंत के साथ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी मौजूद रहे. 

नगरदा में नए थाना भवन का शुभारंभ: डॉ महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि "नगरदा में नए थाना भवन का शुभारंभ आज किया गया है. जब तक पुलिस विभाग की ठीक से व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक लोगों की सेवा करने में परेशानी आती है. सक्ती में पुलिस बल की भी कमी है, जिसकी जल्द व्यवस्था की जाएगी. नगरदा ग्रामीण क्षेत्र है एवं आदिवासी क्षेत्र है. यहां छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है. जिसके लिए पुलिस की बेहतर व्यवस्था जरूरी है."
 

महंत ने की भवन के डिजाइन की तारीफ: डॉ महंत ने भवन के डिजाइन की तारीफ भी की और कहा कि "यह भवन बनने से आमजनों को दूर नहीं जाना पड़ेगा. इस नवनिर्मित थाना भवन से पुलिस का कार्य को पूरा करना सुविधाजनक होगा. इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी बेहतर सेवाएं मिलेंगी. पुलिस विभाग उन विभागों में से है, जो 24 घंटे सतत काम करता है. पूरी मुस्तैदी के साथ देशभक्ति और जन सेवा के दायित्व का निर्वहन करता है. पुलिस की कार्य प्रकृति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में व्यवस्थित एवं सुसज्जित थाना भवनों का निर्माण हो रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details