Jagdalpur Assembly Seat: 2023 के चुनावी दंगल के लिए जगदलपुर में कांग्रेस के 24 नेताओं ने पेश की दावेदारी - राजीव शर्मा
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 22, 2023, 3:40 PM IST
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में टिकट बंटवारे को लेकर गहमागहमी का दौर है. बीजेपी की तरफ से से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. कांग्रेस की तरफ से भी सभी 90 सीटों पर दावेदारी के लिए उम्मीदवारों के बीच होड़ मची है. जगदलपुर विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस के 24 नेताओं ने उम्मीदवारी को लेकर दावेदारी पेश की है. कांग्रेस की तरफ से दावेदारी की शुरुआत 19 अगस्त से की गई है.
राजीव शर्मा ने दावेदारी के लिए आवेदन जमा किया: जगदलपुर विधानसभा सीट से इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने दावेदारी का आवेदन पेश किया है. उन्होंने इंद्रावती विकास प्राधिकरण के दफ्तर से डेढ़ किलोमीटर तक पैदल रैली निकाली. उसके बाद बस्तर के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष को अपना दावेदारी का आवेदन सौंपा है.
"मैंने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया. उसके बाद मैं टिकट के लिए दावेदारी पेश करने आया हूं. मेरे साथ समाज के हर वर्ग के लोग भी पहुंचे मैंने जगदलपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवारी के लिए दावेदारी को लेकर आवेदन जमा किया है"- राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष, इंद्रावती विकास प्राधिकरण
जगदलपुर विधानसभा सीट के लिए अभी तक उत्तर बस्तर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और दक्षिण बस्तर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के पास नेताओं ने दावेदारी का फॉर्म जमा कराया है. कांग्रेस पार्टी से करीब 24 दावेदारों ने आवेदन जमा किाय है. जिनमें जगदलपुर के वर्मान विधायक रेखचंद जैन भी शामिल हैं.