छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल

ETV Bharat / videos

CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 है धर्मयुद्ध, रावण सेना को हराना है: बृजमोहन अग्रवाल

By

Published : Mar 13, 2023, 4:58 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अभी से उठापटक और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. ताल ठोंककर चुनावी रण जीतने के तमाम दावे भी किए जा रहे हैं. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि "भूपेश बघेल अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. ये उनकी जिम्मेदारी है कि आरक्षण पर जो उन्होंने कहा है, उसको पूरा करें. जो संविधान के तहत नहीं है, उसकी वो क्यों घोषणा करते हैं." 

छत्तीसगढ़ के लोगों से झूठे वादे करके किया उनका शोषण:बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "अब वो अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं बचे हैं. पूरे छत्तीसगढ़ की जनता को, पिछड़े वर्ग को, आदिवासी वर्ग को और अनुसूचित जाति वर्ग को भी वे भुलावे में रखकर, उनके साथ झूठे वादे करके, उनका शोषण कर चुके हैं. अब ये जनता उनको सबक सिखाएगी, जिन्होंने बड़े बड़े वादे किए कि हम आदिवासियों को 33 फीसदी आरक्षण देंगे, अनुसूचित जाति को 13 परसेंट आरक्षण देंगे, अब वो ढाक के तीन पात हो रहे हैं. बिना कानूनी सलाह लिए ये सब किया. अब उनको ये सब भुगतना होगा."   

PM Aawas Yojna: मोर आवास मोर अधिकार के लिए भाजपा का हल्लाबोल, बैरिकेड तोड़ मंत्री के बंगले तक पहुंचे

एक तरफ रामरूपी तो दूसरी ओर रावण रूपी लोग:बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव 2023 पर कहा कि"आने वाला चुनाव धर्मयुद्ध है. इस धर्मयुद्ध में एक तरफ न्याय के लिए लड़ने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ अन्याय करने वाले लोग. रावण रूपी अन्याय करने वाले लोगों को सत्ता से बाहर कर रामरूपी न्याय करने वाले लोगों को लाना है. रावण रूपी लोग प्रधानमंत्री आवास छीन रहे हैं, लोगों से नल छीन रहे हैं, शराब बिकवा रहे हैं. चरस, गांजा अफीम बिकवा रहे हैं, रेत की माफियागिरी कर रहे हैं, जंगल की माफियागिरी कर रहे हैं, ऐसे लोगों को हटाना है. आने वाले 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लाना है."   

जो गलत नहीं करेंगे, उनको ईडी से डरने की जरूरत नहीं:छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई और अब बिहार में तेजस्वी यादव के यहां रेड पर भाजपा नेता ने कहा कि "जो भी इनपुट्स ईडी के पास में, इनकम टैक्स के पास में होंगे और जो लोग गलत करेंगे, वो इससे घबराएंगे. जो गलत नहीं करेंगे, उनको इससे डरने की आवश्यकता क्या है. देश की राजनीति में मोदी जी के आने के बाद स्वच्छता का वातावरण बना है. भ्रष्टाचार को समाप्त करने का वातावरण बना है. इससे निश्चित रूप से आने वाले समय में लोगों के लिए संदेश होगा कि हम स्वच्छ राजनीति करें, जनता की सेवा की राजनीति करें, भ्रष्टाचार की राजनीति बंद करें, इससे सबको सबक मिलेगा."   

'देश में रहकर कुछ नहीं कर पा रहे तो विदेश जाकर क्या करेंगे':राहुल गांधी के विदेश में लोकतंत्र पर दिए बयान पर कहा कि "राहुल गांधी जी जब हिंदुस्तान में रहकर कुछ नहीं कर पा रहे तो विदेश में जाकर क्या करेंगे. मुझे लगता है कि वो एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं, उनको ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए कि जहां दूसरे देश में भारत की साख कम हो. राहुल गांधी जी जब भी विदेश जाते हैं तो कुछ ऐसा ही करके आते हैं, जिससे भारत की साख कम होती है."  

ABOUT THE AUTHOR

...view details