मनेंद्रगढ़ में हिमाचल की जीत का जश्न, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां - Municipal President Prabha Patel
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा जीत को लेकर एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री राम मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचकर पूजा कर आतिशबाजी की.आपको बता देंएमसीबी जिला मुख्यालय के मनेंद्रगढ़ में हिमाचल प्रदेश में हुई कांग्रेस की जीत को लेकर कांग्रेस ने जमकर आतिशबाजी कर श्री राम मंदिर में पहुंच कर पूजाकर आरती की गई और मिठाई बांटी गई. वहीं जमकर नारेबाजी की गई. नपाध्यक्ष प्रभा पटेल Municipal President Prabha Patel ने कहा कि '' बीजेपी वाले हिंदुत्व की बात करते हैं. हिमाचल में सबसे ज्यादा देव भूमि है और उन्हीं के आशीर्वाद से आज हम हिमाचल जीते हैं. जिस तरह से भाजपा पार्टी कहती है कि हम कांग्रेस विहीन कर देंगे भारत वर्ष को इस तरह से करेंगे क्या हम हिन्दू हैं. वही पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि ''देवभूमि का जश्न देव मंदिर में जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी कहती है कि कांग्रेस मुक्त देश कर देंगे आप को पता होगा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है वहां नैना देवी , कांगड़ा देवी , ज्वाला देवी मंदिर आते हैं. लगभग वहां 96 प्रतिशत हिन्दू हैं. वहां कांग्रेस की जीत इस बात का प्रमाण है.''Celebration of Himachal victory in Manendragarh
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST