Car buring alive in Raipur: कार में लगी भीषण आग, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान, तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला - तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर:राजधानी के तेलीबांधा थाना अंतर्गत मैग्नेटो मॉल के पास रिंग रोड पर शुक्रवार की रात एक चार पहिया वाहन में भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक कार में 2 लोग सवार थे. अचानक कार में धुआ निकलता हुआ देख कार में सवार 2 लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. कुछ देर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. यह घटना शुक्रवार को लगभग 7:30 बजे की बताई जा रही है.
दोनों युवक बाल बाल बचे:तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि "पुलिस को सूचना मिली थी कि मैग्नेटो मॉल के आसपास स्कॉर्पियों वाहन में आग लग गई है. इस सूचना के आधार पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी. कार में सवार लोगों ने बताया कि उन्हें अचानक कार से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद दोनों कार से कूदकर बाहर निकले. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ब्लॉस्ट की आवाज भी सुनाई दी. फिलहाल स्कॉर्पियो वाहन में आग कैसे लगी यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. स्कॉर्पियों में सवार दोनों युवक बाल-बाल बचे."