कोरबा में नशे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की विशेष पहल - कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा समाज को नशा मुक्त करने और नशे से जुड़े अपराध को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु “निजात” अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है. इसी कड़ी मे आज कटघोरा एसडीओपी ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी और थाना प्रभारी अश्विन राठौर द्वारा अपने स्टॉफ, नगर पालिका परिषद की उपस्थिति में समस्त शासकीय स्कूली बच्चे, शिक्षक शिक्षिकाओ, सरकारी कर्मचारी, नगर पालिका के सफाई कर्मचारी, टैक्सी स्टैंड के वाहन चालक, मितानिन संग मिलकर नशामुक्ति रैली निकाली गई. यह रैली कटघोरा थाना परिसर से निकलकर शहीद वीर नारायण चौक होते हुए फिर कटघोरा थाना तक पहुंच कर समाप्त हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST