दुर्ग में बीएसएफ ने मनाई आजादी की सालगिरह - azadi ka amrit mahotsav
भिलाई : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस (azadi ka amrit mahotsav) के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल के सीमांत एवं क्षेत्रीय मुख्यालय रिसाली भिलाई में आईजी इंदराज ने तिरंगा फहरा कर सलामी (BSF celebrated independence anniversary in Durg) दी.राष्ट्रगान के बाद भिलाई और कांकेर जिले में तैनात सब्जी बीएसएफ जवानों अधिकारियों और उनके परिवार वालों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. आपको बता दें कि 2009 से छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में सीमा सुरक्षा बल के आगे लाल आतंक पस्त हुआ है. जिसके बाद जनमानस के मन में बल के प्रति सकारात्मक रवैया बनाने में जवान सफल हुए हैं.आईजी इंदराज सिंह ने इस अवसर पर शहीद जवानों को नमन कर उनके परिवार वालों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST