Theft In Gaurela Pendra Marwahi: दुकान का शटर तोड़कर गौरेला में ट्रैक्टर की चोरी - शिकायत गौरेला थाने में दर्ज
गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला में चोरों के हौसले बुलंद हैं. यहां चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गौरेला थाना से सामने आया है. गौरेला थाने से 100 मीटर दूर गोल्डी मोटर्स के मुख्यमार्ग स्थित दुकान पर चोरों ने गुरुवार को धावा बोला. दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोर ट्रैक्टर ले गए. ट्रैक्टर नंबर सीजी 29 एडी 7522 है. पीड़ित दुकानदार ने इसकी शिकायत गौरेला थाने में दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज के अनुसार चोर ट्रैक्टर को लेकर मुख्यमार्ग होते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर की ओर गए हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि इस मामले में पुलिस विभाग की लापरवाही सामने आई है. पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. हैरत की बात तो ये है कि ये दुकान थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पुलिस की गश्त का भी चोरों पर कोई डर नहीं है. इसलिए चोर चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं.