Janjgir Champa News: भाजयुमो ने रोजगार कार्यालय का किया घेराव, पुलिस से हुई झड़प - भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत
जांजगीर चांपा:बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज जांजगीर में धरना प्रदर्शन किया. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया. शहर के जिला पंचायत चौक पर घंटेभर तक भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि "कांग्रेस अपने चुनावी वायदे को भूल गई है. सरकार में आने के बाद बेरोजगारों को ना तो बेरोजगारी मिला, ना रोजगार मिला."अकलतरा विधायक सौरभ सिंह का कहना है कि"राज्य सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी और सत्ता से उखाड़ फेंकेगी."
रोजगार कार्यालय का किया घेराव: धरना सभा के बाद कार्यकर्त्ता सीधे रोजगार कार्यालय का घेराव करने आगे बढ़े. पुलिस ने भी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की थी. बैरीकेड तोड़कर भाजयुमो कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई. सुरक्षा घेरा को तोड़कर भाजयुमो के कुछ कार्यकर्त्ता रोजगार कार्यालय तक पहुंच गए. रोजगार कार्यालय का घेराव कर कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया.