कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में भाजयुमो ने फूंका कांग्रेस सरकार का पुतला - भाजयुमो ने फूंका कांग्रेस सरकार का पुतला
जगदलपुर: पूरे भारत देश में दिवाली पर्व की धूम मची हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि दीपावली त्योहार भारत के निवासियों के लिए सबसे अहम त्योहारों में से एक है. जिसे बेहद ही हर्षोल्लास के साथ पूरे भारत देश में मनाया जाता है. लेकिन दिवाली के इस खुशियों भरे अवसर पर कांग्रेस सरकार की वजह से कर्मचारियों के खुशियों में ग्रहण लग चुका है. कर्मचारियों की दिवाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उदासीन रवैए की वजह से फीकी पड़ गई है. बिना पैसों के कर्मचारी परिवार में दीपावली त्योहार कैसे मनाया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST