Kanker News: कवासी लखमा का विवादित बयान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, FIR दर्ज करने की मांग - भाजपा शहर मंडल प्रभारी दिलीप जायसवाल
कांकेर: एक बार फिर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा विवादों में आ गए हैं. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आए कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का विवादित बयान अब तूल पकड़ने लगा है. भाजपा ने शुक्रवार को कवासी लखमा का पुतला दहन किया है. साथ ही पुलिस से एफआईआर दर्ज करने मांग की है.
"बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे मंत्री": भाजपा शहर मंडल प्रभारी दिलीप जायसवाल ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को उजागर कर रही है. तो इनके मुखिया और मंत्री बौखलाहट में अनाप सनाप बयानबाजी कर रहे हैं. अब तो गाली गलौज पर उतर आये हैं. इनको अब साफ दिखाई देने लगा है कि आने वाले चुनाव में ये हार रहे हैं, तो नये नये नौटंकी कर रहे हैं. मगर जनता इनको समझ गई है. आने वाले चुनाव में इनको सबक सिखायेगी."
क्या है पूरा मामला: दरअसल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा गुरुवार को कांकेर जिले के अंतागढ़ में आदिवासी नायकों की मूर्ति अनावरण में पहुंचे थे. मीडिया से चर्चा के दौरान उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने बीजेपी के लिए हल्बी भाषा में गाली का प्रयोग कर डाला. इसकी जानकारी मिलते ही भाजपाइयों ने शहर के पुराने बस स्टैंड में लखमा का पुतला दहन किया है. साथ ही उन्होंने आबकारी मंत्री के खिलाफ थाना पहुंच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.