BJP taunt on Kumari Shailja कुमारी शैलजा को बीजेपी की दो टूक, छत्तीसगढ़ में युद्ध को बंद करने की अपील - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर आ रही हैं. छत्तीसगढ़ी कांग्रेस प्रभारी के आने से पहले भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता और धमतरी विधायक रंजना साहू ने कांग्रेस पर तंज कसा है. रंजना साहू ने बयान जारी कर शैलजा कुमारी को कहा है कि " उम्मीद है आप छत्तीसगढ़ में चल रहे युद्ध बंद करेंगी और बिना डरे सामने से वार करेंगी. बाकी फैसला तो जनता को करना है. क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अब उम्मीद बची नहीं की वे आमने सामने की लड़ाई लड़ सके. इसलिए वे डर कर पीछे से वार करते हैं. बस्तर जैसे आदिवासी क्षेत्रों में नक्सलियों को आगे करके लड़ाई कर रहे हैं. तो मैदानी क्षेत्र में अपने अधिकारियों को सामने कर हमारे कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक मामला बनाकर, जिला बदर की कार्रवाई की अनुशंसा कर रहे हैं. वैसे ही शैलजा कुमारी आपके छत्तीसगढ़ पहुंचते ही भूपेश बघेल के मायावी युद्ध का अनुभव आपको हो गया है.''
ये भी पढ़ें-बस्तर में हो रही हत्याओं को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान, कहा लॉ एंड ऑर्डर का है विषय
पूरे प्रदेश में बीजेपी कर रही विरोध प्रदर्शन :आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर में हो रही हत्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध जताया है. जिला कार्यालयों में कई जगह मशाल रैली निकालकर कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी गई.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को चेताया कि इस तरह के कृत्य करना सरकार बंद कर दे और सरकार कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें. भाजपा आरोप लगा रही है कि उनके कई नेताओं की सुरक्षा हटा दी गई है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि" देखिए बिल्कुल गलत है. केदार कश्यप जी को देख लीजिए चुनाव हारे हैं. गागड़ा जी चुनाव हार गए हैं. फिर भी जेड प्लस सिक्योरिटी है. हमने कहीं कमी नहीं की है. रमन सिंह के पास भी पर्याप्त सुरक्षा है"