Raipur: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पहुंचे रायपुर, बस्तर और दुर्ग किला जीतने की रणनीति पर होगा मंथन - भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर
रायपुर:छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज रायपुर पहुंचे हैं. अपने 7 दिन के दौरे के दौरान ओम माथुर दुर्ग और बस्तर संभाग का दौरा करेंगे. रायपुर में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बताया कि "हम विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दुर्ग और बस्तर संभाग का दौरा कर प्रमुख नेताओं से बात करेंगे. हर विधानसभा में नेताओं को जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसकी रिव्यू मीटिंग भी है."
दिल्ली में पिछले 3 माह से प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स की मांग को लेकर केंद्र की ओर से कोई कार्रवाई ना होने को लेकर ओम माथुर ने कहा कि "निश्चित तौर पर उनसे बात हुई है, मंत्री से भी बात हुई है, कुछ ना कुछ हल जरूर निकलेगा." छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 2800 रुपये में धान खरीदी को लेकर ओम माथुर ने कहा कि "इंतजार करिए. पिछले बार भी कहे थे इस बार भी कह रहे हैं, इंतजार करिए." छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आने वाले सात दिनों तक दुर्ग और बस्तर संभाग में संगठन के कई बैठक लेंगे. माथुर 30 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को चार्ज करेंगे.