बघेल सरकार पंचर सरकार: केदार कश्यप - BJP protest in Narayanpur
आदिवासियों के आरक्षण में कटौती से नाराज भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने बुधवार को स्टेट हाईवे नारायणपुर गढ़बेंगाल चौक के पास चक्का जाम कर दिया. भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने स्टेट हाइवे नारायणपुर गढ़बेंगाल चौक के पास तीन घंटे स्टेट हाइवे को ब्लॉक कर रखा था. चक्काजाम के दौरान नेशनल हाइवे में वाहन की कतारें लंबी कतार लगी रही. केवल इमरजेंसी एंबुलेंस एवं आपातकालीन स्थिति से संबंधित वाहनों को आने जाने दिया गया. चक्काजाम के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रही. एक दिवसीय चक्काजाम कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप शामिल हुए. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा "दुर्भाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है, जो केवल दारु पिलाने पर विश्वास करती है. आदिवासियों की हितैषी बताने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है. तब से आदिवासियों के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. उसी षड्यंत्र के तहत पिछले कुछ दिनों में लगभग 4 न्यायालय से ऐसे मामले आए है, जिसमें आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को छिना गया है. संवैधानिक अधिकारों को खत्म किया गया है." BJP Scheduled Tribe Morcha jammed state highway. केदार कश्यप ने बघेल सरकार पर पंचर सरकार होने का आरोप लगाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST