छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुर्ग में भाजपा की अनोखी रैली

ETV Bharat / videos

BJP Protest With Yamraj Effigy : दुर्ग में भाजपा की अनोखी रैली, यमराज और यमदूत का पुतला निकाल किया विरोध प्रदर्शन - यमराज और यमदूत

By

Published : Jul 2, 2023, 6:57 PM IST

दुर्ग: दुर्ग में भाजपा ने यमराज का पुतला बनाकर और अर्थी निकाल कर नगर निगम के विरोध में प्रदर्शन किया है. दरअसल, 8-10 दिन पहले दुर्ग नगर निगम की ओर से सड़क डामरीकरण किया गया है. हालांकि मानसून की पहली बारिश में ही ये सड़क खराब हो गई. दुर्ग बीजेपी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में धुली हुई सड़क पर आम लोगों को इकट्ठा करके रविवार को सड़क डामरीकरण की पोल खोली गई. इसके बाद बीजेपी ने शनिचरी बाजार से लेकर सत्ती चौरा जाने वाली सड़क पर यमराज और यमदूत का पुतला बनाकर प्रदर्शन किया. 

"दुर्ग के विधायक और शहर सरकार ने साढ़े 4 सालों तक दुर्ग की कोई सुध नहीं ली.चुनाव नजदीक आने पर जनता को दिखाने के लिए शहर की कुछ क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण शुरू कराया. विधायक, निगम शहर सरकार और ठेकेदारों की सांठ-गांठ के कारण दुर्ग में मात्र 8-10 दिन पहले बनी नई सड़कें मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल सकी. इन सड़कों का डामरीकरण धुल चुका है. और गड्ढे बाहर निकल आए हैं.डामरीकरण के नाम पर केवल जनता की मेहनत की कमाई को बर्बाद किया जा रहा हैं."-जितेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा

बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. दुर्ग में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले लगातार भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे को घेरते नजर आ रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details