छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भाजपा ने किया नगर बंद का आह्वान

ETV Bharat / videos

MCB: दुर्गा शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी से भड़के भाजपाई, किया नगर बंद का आह्वान - तहसीलदार को धमकाने का आरोप

By

Published : Jun 4, 2023, 5:37 PM IST

एमसीबी: जिले के भरतपुर में जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा ने नगर बंद का आह्वान किया है. दरअसल, तहसीलदार को धमकाने, गाली-गलौज देने के मामले में जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा की शनिवार को गिरफ्तारी हुई है. इसके विरोध में दुर्गा शंकर के समर्थकों ने जय स्तम्भ पर इकट्ठा होकर नगर बंद का आह्वान किया है. सभी जनपद उपाध्यक्ष की रिहाई की मांग कर रहे हैं. तहसीलदार ने भरतपुर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी कि दुर्गा शंकर मिश्रा ने तहसील कार्यालय में आकर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर सत्ता में आने पर देख लेने की धमकी दी है. शिकायत के बाद शनिवार को पुलिस ने दुर्गा शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी गिरफ्तारी के विरोध में रविवार सुबह से जनकपुर के जय स्तम्भ में दुर्गा शंकर के समर्थकों ने विरोध में बंद का आह्वान किया.रविवार को दुर्गा शंकर के समर्थकों ने सभी दुकानों को बंद कराते नजर आए. जल्द रिहाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details