MCB News: बीजेपी ने किया नगर निगम चिरमिरी का घेराव, सड़क और पानी के लिए बोला हल्ला - भाजपा मंडल चिरमिरी
एमसीबी:भाजपा ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम चिरमिरी का घेराव किया. धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने निगम कार्यालय का घेराव करते हुए नगर निगम दफ्तर में घुसने की कोशिश भी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई. दूषित जल व्यवस्था, ठेका कर्मियों के रुके हुए वेतन का भुगतान करने की मांग बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की है. इसके अलावा वृद्धा पेंशन, भाजपा पार्षद के वार्डों में कार्यों को लेकर भेदभाव, घटिया डामरीकरण और अन्य अनियमितताओं जैसी मांगों को लेकर भी बीजेपी ने हल्ला बोला है. भाजपा मंडल चिरमिरी ने 15 दिन पहले भी अल्टीमेटम दिया था. लेकिन मांगें पूरी नहीं की गई. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर हल्ला बोला है.