स्ट्रांग रूम के बाहर बीजेपी का धरना, कांग्रेस पर गड़बड़ी करने का आरोप - CG Poll Result 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 30, 2023, 5:57 PM IST
कोंडागांव:स्ट्रांग रूम के बाहर बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी धरना दे रही है.इस धरने में लता उसेंडी के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. लता उसेंडी का आरोप है कि स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत लोगों का आना जाना कई तरह के संदेह को जन्म दे रहा है.इससे यही अंदेशा है कि कांग्रेस के लोग स्ट्रांग रूम में जाकर गड़बड़ी कर रहे हैं.बिना किसी को सूचना दिए जो लोग स्ट्रांग रूम के अंदर दाखिल हुए हैं.उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.लता उसेंडी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी वो स्ट्रांग रूम के बाहर धरने पर बैठी रहेंगी. वहीं इस मामले में एसडीएम कोंडागांव का कहना है कि 3 तारीख को मतगणना से संबंधित तैयारी की जा रही है. इसके निरीक्षण के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं समेत बीजेपी के कार्यकर्ता भी स्ट्रांग रूम के प्रांगण में आए थे.जिस सीसीटीवी के बंद होने की बात सामने आ रही है वो लगातार चल रहे हैं.