छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

जगदलपुर में आदिवासी आरक्षण में कटौती पर बवाल, बीजेपी ने बोला हल्ला - भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

By

Published : Nov 9, 2022, 10:03 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

आदिवासी आरक्षण में हुई कटौती और बस्तर, सरगुजा में स्थानीय भर्ती में लगी रोक के विरोध में भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा (BJP protest in Bastar for reduction in reservation) खोला है. बुधवार को बस्तर संभाग सहित प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में भाजपा के जनजाति मोर्चा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया. भाजपा द्वारा आयोजित इस चक्का जाम का सबसे ज्यादा असर बस्तर संभाग में देखने को मिला. सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और जगदलपुर में भाजपा ने चक्काजाम कर जंगी प्रदर्शन किया. हाईकोर्ट द्वारा आदिवासी आरक्षण में कमी किए जाने को लेकर भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस पर निशाने साध रही है. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की रणनीति आदिवासी आरक्षण को लेकर आक्रमक बनी हुई है. बस्तर और सरगुजा में स्थानीय भर्ती पर लगी रोक को लेकर भी भाजपा अब कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराने में लगी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details