छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भाजपा ने की प्रेस वार्ता

ETV Bharat / videos

आरक्षण पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा ने की प्रेस वार्ता - पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी

By

Published : May 3, 2023, 11:40 PM IST

एमसीबी:भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता की गई. पूर्व केबिनेट मंत्री भैया लाल रजवाड़े ने कहा कि "सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का हम अभिनंदन करते हैं. इस फैसले से न केवल प्रदेश की तात्कालीन भाजपा सरकार के 58 प्रतिशत आरक्षण का फ़ैसला सही साबित हुआ है, बल्कि कांग्रेस जिस तरह इस मामले में दोहरी राजनीति करती है, उसका भी पर्दाफ़ाश हुआ है."

पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी ने कहा कि "भाजपा शासन काल में लागूआदिवासियों के 32% आरक्षण पर कांग्रेसियों ने षड्यंत्र कर हाईकोर्ट में याचिका लगवाकर, अपास्त घोषित किए गए आरक्षण संशोधन अधिनियम 2012 को सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दे दिया है. यह भाजपा की वैचारिक जीत है. अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को भी यह समझ लेना चाहिए कि वे संविधान से ऊपर नहीं हैं. सही नीयत से कानुन बनाने पर क्या होता है, यह सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से ज़ाहिर हुआ है. अगर सच में आपकी नीति सस्ती राजनीति से प्रेरित नहीं बल्कि वास्तव में वंचितों को न्याय दिलाने की होती है, तो सारे संवैधानिक प्रावधानों पर विचार-विमर्श कर क़ानुन बनाया जाता है. जैसा भाजपा सरकार ने बनाया था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details