Durg News: भिलाई निगम दफ्तर के सामने भाजपा का मटकी फोड़ प्रदर्शन, निगम कमिश्नर दिया ज्ञापन - दुर्ग जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया
दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही अब सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. दुर्ग जिले में आज भाजपा ने नगर निगम भिलाई के अलग-अलग वार्डो में समस्याओं को लेकर हल्ला बोला है. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस जवानों एवं भाजपा नेताओं के बीच जमकर झुमा झटकी भी हुई. नगर पालिक निगम भिलाई मुख्यालय में आज भाजपा नेताओं ने जमकर हल्ला बोला. प्रदर्शन के जरिये 70 वार्डों में जनसमस्याओं को लेकर 18 बिंदुओं पर ज्ञापन भिलाई निगम कमिश्नर को सौंपा गया.
भाजपाइयों ने मटकी फोड़कर किया प्रदर्शन: दुर्ग जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने भी निगम के 70 वार्डों में शंखनाद यात्रा निकालकर जनता से वार्डों की समस्याएं निगम कमिश्नर तक पहुंचाई. लेकिन निगम ने इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके बाद आज भाजपा ने निगम मुख्यालय के सामने मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के पुलिस जवानों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. नुक्कड़ नाटक के माध्यम निगम में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का प्रदर्शन किया गया.
मुद्दों पर समाधान के दिए निर्देश: प्रभारी निगम कमिश्नर लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि "भाजपा पार्षदों और नेताओं ने 2 दिनों पहले ही एक ज्ञापन सौंपा था. लेकिन 18 बिंदुओं पर सौंपा गया. ज्ञापन में वार्डों की समस्याओं को बताया गया है. लेकिन 2 दिनों में किसी समस्या का समाधान कर पाना संभव नहीं है."
प्रभारी निगम कमिश्नर द्वारा संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जनता से जुड़े इन मुद्दों पर समाधान के निर्देश देने की बात कही गई हैं.