छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीएम ने भाजपा पर साधा निशाना

ETV Bharat / videos

bemetara violence प्रदेश में भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं है: भूपेश बघेल - bemetara violence

By

Published : Apr 12, 2023, 10:50 AM IST

रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ने बिरनपुर हिंसा के मामले में बीजेपी पर प्रदेश में अशांति फैलाने का आरोप लगाया है. सीएम ने कहा कि "प्रदेश में भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. बेमेतरा में जो घटना घटी वह बेहद दुर्भाग्यजनक है. दो बच्चों के बीच के झगड़े में पता नहीं किस तरह से वहां कन्फ्यूजन हुआ की लोग इतने उत्तेजित हो गए कि एक नौजवान युवक की मृत्यु हो गई. घटना के बाद पुलिस वहां मौके पर पहुंची, उन पर भी पथराव हुआ, एसआई के सर पर चोटें आई. प्रशासन ने शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन प्रदेशभर से बीजेपी के लोगों ने वहां पहुंचकर अशांति फैलाया."

सीएम ने आगे कहा कि "कल जिस प्रकार से आगजनी हुई है, वह तो जांच का विषय है. वहां आईजी भी मौजूद थे, वे भी बाल बाल बचे. छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश है, जो पहले नक्सलियों के कारण जलता रहा, जो अब शांति की तरफ लौट रहा है. समाज में शांति और भाईचारा है. सभी धर्म सभी विचार के लोग एक दूसरे का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं. लेकिन भाजपा के लोग प्रदेश में नफरत फैलाने की जो कोशिश कर रहे हैं, ये दुर्भाग्यजनक है. यह समाज और छत्तीसगढ़ के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details