भाजपा सांसद सरोज पांडेय ने कहा, छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पीएम होंगे बीजेपी का चेहरा - Chhattisgarh assembly elections
जीपीएम: बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा के होने वाले सम्मेलन की तैयारी छत्तीसगढ़ में चल रही है. यहां बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक लेने सोमवार को भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सांसद सरोज पांडेय एक दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचीं. प्रदेश की राजनीति पर सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है." साथ ही उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के पास नेतृत्व का अभाव है. कांग्रेस को किसी भी विषय पर हमें जवाब देने की आवश्यकता नहीं है. हम सीधे जनता के बीच जाएंगे. हमारी बात वहीं पर होगी."
छग विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी होंगे चेहरा: सरोज पांडेय ने छग को लेकर कहा कि "प्रदेश में विधानसभा चुनाव का वर्ष चल रहा है. छत्तीसगढ़ के आगामी चुनाव में बीजेपी का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे और प्रदेश सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुद्दा होगा. केंद्रीय योजनाओं और विकास की बात होगी." टीएस सिंहदेव के भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश को लेकर कहा कि "भारतीय जनता पार्टी की नीति से प्रभावित लोग अगर वह बीजेपी में आना चाहेंगे तो निश्चित ही उनका स्वागत होगा."