महतारी हुंकार रैली से पहले बिलासपुर में भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली मशाल रैली - BJP Yuva Morcha torch rally in Bilaspur
BJP mashal julus in bilaspur बिलासपुर में महतारी हुंकारी रैली से पहले भाजपा युवा मोर्चा ने मशाल रैली निकाली है. बिलासपुर शहर के मुख्य मार्ग और चौक चौराहों से होकर यह मशाल रैली गुजरी.BJP Yuva Morcha torch rally in Bilaspur महतारी हुंकार रैली से पहले बिलासपुर में धारा 144 लगाया गया है. लेकिन भाजपा युवा मोर्चा ने उन स्थानों पर मशाल रैली निकाली है. जहां धारा 144 लगा है. यह रैली देवकीनंदन चौक से गोल बाजार तक निकाली गई. मशाल रैली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार हर्षिता पांडेय समेत बीजेपी के कई नेता शामिल थे. Mahtari Hunkar rally in Bilaspur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST