Bilaspur News: रेप पीड़िता की मां की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन - रतनपुर थाना क्षेत्र में रेप पीड़िता की मां
बिलासपुर:रतनपुर थाना क्षेत्र में रेप पीड़िता की मां की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़िता और उसकी विधवा मां को न्याय दिलाने को भाजपा महिला मोर्चा ने शुक्रवार को थाना परिसर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही समग्र ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर से मुलाकात कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है, जिसपर कलेक्टर ने भी उचित न्याय का आश्वासन दिया है. महिला मोर्चा ने इस पूरे प्रकरण में पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है. महिला मोर्चा ने कहा है कि "रतनपुर में पहले एक नाबालिग के साथ रेप और अत्याचार हुआ. उसके बाद रेप पीड़िता की मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोहरा अन्याय किया गया. पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है." भाजपा महिला मोर्चा ने मामले में पुलिस को चेतावनी देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.इसके साथ ही पीड़िता की मां के खिलाफ दर्ज एफआईआर को जल्द निरस्त करने की भी मांग की है. अगर मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा महिला मोर्चा ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.