Liquor Scam In Chhattisgarh : शराब घोटाला 2200 नहीं, 22 हजार करोड़ का : विमल चोपड़ा - शराब घोटाला
महासमुंद : पूर्व विधायक और बीजेपी नेता डॉक्टर विमल चोपड़ा ने शराब घोटाले को 22 सौ करोड़ नहीं 22 हजार करोड़ का घोटाला बताया है. कांग्रेस पर हमलावर होते हुए विमल चोपड़ा ने आरोप लगाए कि एक तरफ सरकार शराब की कम बिक्री बताती है,दूसरी तरफ हजारों करोड़ का शराब घोटाला उजागर हो चुका है. यही नहीं सरकार बनने के बाद वेयर हाउस से सप्लाई की जाने वाली शराब में बीजेपी शासन और कांग्रेस सरकार में की जाने वाली सप्लाई में भारी अंतर मिला.
बघेल सरकार पर आरोपों की बौधार: विमल चोपड़ा ने आरोप लगाए हैं कि ''छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के कुछ महीने बाद षडयंत्रकारियों की टोली सक्रिय हो गयी. जिसके चलते शराब बिक्री में 50 से 60 प्रतिशत की कमी अब तक दर्ज की गयी है. शासकीय शराब दुकान के जरिए माफिया ने अतिरिक्त निजी काउंटर बनाकर बिना किसी खर्च के शराब बेची. जिसका राजस्व सरकार के कोष में जाने की बजाए सीधे निजी लोगों के जेब में गया है.''
विमल चोपड़ा के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शराब बंदी पर लोगों के अवैध शराब पीकर मरने की बात कही.जबकि हकीकत में प्रदेश में 50 से 100 मौतें जहरीली शराब से हुई है. छत्तीसगढ़ के 20 हजार गावों में रहने वाले किसी एक व्यक्ति की शराब पीकर मौत होती है. तो सालाना 20 हजार लोगों की मौत शराब पीने से हो रही है. ऐसे में कांग्रेस सरकार 100 लोगों को बचाने के लिए 20 हजार लोगों को शराब की भेंट चढ़ाने पर तुली है.