छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नितिन नवीन पहुंचे गिरौदपुरी धाम

ETV Bharat / videos

Baloda Bazar News: नितिन नवीन पहुंचे गिरौदपुरी धाम, बाबा का लिया आशीर्वाद - महाजनसंपर्क अभियान

By

Published : Jun 9, 2023, 9:16 PM IST

बलौदाबाजार भाटापारा: केंद्र के मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा देशभर में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. बीजेपी 30 मई से 30 जून तक इसके लिए देशभर में कई आयोजन कर रही है. भाजपा के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नवीन लागातर प्रदेश में दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को नितिन नवीनबलौदाबाजार भाटापारा के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने बाबा गिरौदपुरी धाम में बाबा का आशीर्वाद लिया. 

प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि "आज गुरु घासीदास बाबा का तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में पहुंचकर हमने सभी के भाजपा और पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए आशीर्वाद मांगा. हम देशभर में महा जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं. इसी के लिए हम यहां आए हैं. हमने सबसे पहले बाबा का आशीर्वाद लिया है. गिरौदपुरी धाम प्रदेशभर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है."

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि "छत्तीसगढ़ प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व आज घासीदास बाबा के धाम में बाबा का आशीर्वाद लेने आया है. हमने आज बाबा से प्रदेश के जनता की सुख शांति की कामना की."विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहा है. प्रदेश में पार्टियां एलेक्शन मोड पर जाती दिख रही हैं. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां हर विधानसभा को टारगेट कर रही है. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की. आयुष्मान योजना, मुफ्त वैक्सीनेशन, मुफ्त अनाज योजना और हर घर बिजली योजना का जिक्र किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details