Bilaspur Viral video: बिलासपुर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरू असलम पर किसान को धमकाने का आरोप - यूथ कांग्रेस के नेता शेरू असलम
बिलासपुर: कांग्रेस नेता पर एक किसान को धमकाने का आरोप लगा है. यूथ कांग्रेस के नेता शेरू असलम जो कि बिलासपुर के शहर अध्यक्ष हैं. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक किसान को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह किसान से गाली गलौज करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. युवक कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम अपने पद का रौब दिखाते हुए किसान को वीडियो में सरेआम धमका रहे हैं. वह बार बार कह रहे हैं कि तू नहीं जानता है कि मैं कौन हूं ?. पूरा मामला जमीन के अवैध कब्जे से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पीड़ित किसान मोपका का रहने वाला है. उसने शेरू असलम के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की है. इस मामले में बीजेपी भी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीजेपी ने सरकार और जिला प्रशासन से शेरू असलम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना:कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. भाजपा के प्रवक्ता सुशांत शुक्ला ने कहा कि"बिलासपुर के साथ ही पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन का काम करने की बजाए जमीन कब्जे का काम कर रहे हैं. एक तरह से जमीन कब्जा करने का व्यवसाय शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीड़ित किसान परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करें. शहर में लगातार युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गुंडागर्दी कर रहे है और पुलिस इस मामले में मूकदर्शक बनी हुई है.
चुनावी साल में कांग्रेस नेताओं की तरफ से इस तरह का बिहेव लोगों के साथ किया जाना. कांग्रेस पार्टी की साख पर बट्टा लगाने जैसा है. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं को अपने नेता और कार्यकर्ताओं पर लगाम लगाने की जरूरत है. नहीं तो अगर अन्नदाता नाराज हुआ तो कांग्रेस को यह नाराजगी भारी पड़ सकती है.