छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच

ETV Bharat / videos

बिलासपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने की टीम इंडिया के लिए प्रार्थना, जीत के लिए मांगी दुआएं - आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2023, 4:00 PM IST

बिलासपुर:पूरे देश में आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल का नशा क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहा है. देश के हर राज्य के कोने-कोने में इंडिया की जीत के लिए हवन और पूजा किया गया है.  रविवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों दिग्गज टीम एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती नजर आ रही है. इस बीच बिलासपुर में क्रिकेट प्रेमियों में फाइनल मैच को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में युवा क्रिकेट खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमियों ने इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की. 

सभी भारत की जीत को लेकर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. यहां एक साथ हिन्दू और मुस्लिम युवा क्रिकेटरों ने एक साथ प्रार्थना और दुआएं की. ईटीवी भारत ने ऐसे खिलाड़ियों ने बातचीत की. युवा खिलाड़ियों ने कहा कि "भारत ने अब तक लगातार 10 मैच में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. इस मैच में भी अच्छा परफॉर्मेंस देकर इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत कर आएगी." 

इस बीच बिलासपुर के क्रिकेट प्रेमियों में फाइनल मैच को लेकर खासा उत्साह दिखा. बता दें कि इससे पहले भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप का मैच जीता था. फिलहाल इंडिया की बेटिंग चल रही है. इंडिया के तीन विकेट गिर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details