Lover Created Ruckus: सिरफिरे आशिक ने जमकर मचाया हंगामा, कहा- लड़की मुझे कर रही इग्नोर - सिविल लाइन थाना क्षेत्र
बिलासपुर:एक सिरफिरे आशिक ने बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हास्टल में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान शिकायत पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे युवक को थाना ले गई. युवक ने अपनी प्रेमिका को धोखा देने का आरोप लगाकर थाने में भी हंगामा किया, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है.
नर्सिंग होम में पहुंचकर किया हंगामा: आरोपी युवक का नाम पुष्पराज बताया जा रहा है. जो कवर्धा जिले के कुआं मालगी के रहने वाला है. शनिवार को बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में पहुंचकर वह हंगामा करने लगा. युवक ने आरोप लगाया कि वहां की एक नर्स से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. अब युवती उससे दूर होना चाहती है. उसे अनदेखा कर इग्नोर कर रही है. एक तरफा प्रेम में पागल युवक ने चाकू से हमला कर खुद को घायल कर लिया. इस दौरान नर्सिंग अस्पताल कर्मियों ने पुलिस के डायल 112 को फोन किया. इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर सिविल लाइन थाना लेकर पहुंची.
सिरफिरे आशिक को भेजा जेल: थाने पहुंचकर भी युवक ने जमकर हंगामा किया. अपने प्रेम का सबूत होने का पुलिस को दावा करने लगा. इस पर पुलिस ने युवती को बुलाकर पूछताछ की. युवती ने पुलिस को युवक के एक तरफा प्यार, लगातार पीछा करने और परेशान करने की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया.