Chain Snatching: बिलासपुर में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े महिला के गले से चेन स्नेचिंग, आरोपी फरार - चेन स्नेचिंग
बिलासपुर: शहर में चोरी मारपीट आम बात हो गई है. इसके साथ ही अब चेन स्नेचिंग करने वालो को भी पुलिस का खौफ नहीं है. बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग का मामला फिर सामने आया है. दो बाइक सवार युवक महिला के गले से सोने के चैन लूट कर फरार हो गए.
गले से सोने की चेन लूटकर हुए फरार: हेमू नगर हिंदुस्तान टेंट हाउस गली में रहने वाले संध्या त्रिपाठी 31 जुलाई की शाम तोरवा के पैंडलवार हॉस्पिटल गई हुई थी. हॉस्पिटल से महिला ऑटो से वापस आ रही थी. इसी बीच शाम करीब 6:15 मे तहसीलदार गली के पास पैदल घर जा ने के दौरान सफेद रंग की बाइक में दो युवक पहुंचे. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, महिला के गले से सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार हो गए.
तोरवा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी: महिला ने मामले की शिकायत तोरवा पुलिस थाना में की है. पुरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बहरहाल पुलिस बाइक सवार युवकों की तलाश में जुट गई है.