Road Safety Awareness के लिए GPM Police ने निकाली बाइक रैली, हेलमेट पहनने किया जागरूक - सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने
गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस GPM Police ने बुधवार को मरवाही में बाइक रैली निकाली. यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई. bike rally for Road safety awareness in gaurela दरअसल वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मरवाही पुलिस ने 200 लोगों को मुफ्त हेलमेट बांट कर बाइक रैली भी निकाली. gaurela pendra marwahi police के इस अभियान में क्षेत्रीय विधायक के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने भाग लिया. marwahi police awareness campaign for helmet मरवाही पुलिस ने लोगों को बताया कि बाइक चलाने के दौरान हेलमेट ना पहनने से गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें या तो गंभीर शारीरिक चोट पहुंचती है या मौत तक हो जाती है. सिर्फ हेलमेट लगाकर इस तरह की दुर्घटनाओं से होने वाली गंभीर चोटों से बचा जा सकता है. gaurela pendra marwahi latest news मरवाही पुलिस का उद्देश्य सिर्फ चालान या फाइन काटना नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि लोग अपनी सुरक्षा के प्रति खुद ही जागरूक हों.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST