Bijapur News: इन्द्रावती नेशनल पार्क के हजारों ग्रामीणों पर प्रशासन सख्त - Bijapur District administration
बीजापुर: बस्तर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजापुर में विरोध प्रदर्शन करने लगे. यहां के इन्द्रावती नेशनल पार्क इलाके के हजारों ग्रामीण आज कलेक्टर से मिलने की जिद लेकर जिला मुख्यालय की ओर बढ़ रहे थे. वहीं जिला मुख्यालय पहुंचने से पहले 10 किमी दूर बोरजे में पुलिस ने ग्रामीणों को रोक दिया. ग्रामीण लगातार जिला मुख्यालय आकर कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े हैं. सुरक्षाकर्मी और तहसीलदार ग्रामीणों को समझाइश देकर वापस जाने की अपील कर रहे हैं. रैली को कलेक्ट्रेट तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखा है. सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिला मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जिला मुख्यालय के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं. ग्रामीण तेंदूपत्ता की राशि में बढ़ोतरी, धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, मनरेगा भुगतान, वृद्धावस्था पेंशन, ग्राम पंचायतों में बिना प्रस्ताव निर्माण कार्य न कराने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर रैली प्रदर्शन के लिए निकले हैं.