Dhamtari news: बिहान संयुक्त कैडर संघ की महिलाओं का हल्ला बोल - एनआरएलएम के कर्मचारी
धमतरी:चुनावी साल की वजह से छत्तीसगढ़ में आंदोलनों की संख्या बढ़ती जा रही है. धमतरी में बिहान योजना में काम करने वाली एनआरएलएम के कर्मचारी पांच दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं. वेतन इजाफे और स्थाईकरण से जुड़ी उनकी चार सूत्रीय मांगें हैं.
मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर धरना: धमतरी के गांधी मैदान में बिहान संयुक्त कैंडर संघ की तरफ से 5 दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है. जिसमें धमतरी जिले के सभी ब्लॉक में आने वाले बिहान के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. बिहान के कर्मचारियों का यह भी कहना है कि "शासन द्वारा पहले इनकी मानदेय बढ़ाने की बात कही गई थी, इस मांग को आज तक पूरा नहीं किया गया है."
प्रदर्शनकारियों की मांगें: आंदोलनकारियों ने बताया कि सभी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई जाए. ताकि वह अच्छे से अपनी सेवा दे सकें. अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो आने वाले दिनों में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.