बिलासपुर में बच्ची की सूझबूझ से लूटपाट की घटना टली, सीसीटीवी फुटेज वायरल - सरकंडा थाने
शहर में एक बच्ची की सूझबूझ से अपहरण या फिर घर में लूटपाट की बड़ी घटना टल गई. 12 साल की स्कूली बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए घर का दरवाजा नहीं खोला. जिससे कार में आये युवक डेढ़ घण्टे तक इंतजार करने के बाद वापस लौट गए. घटना 20 नवंबर शाम 4 से साढ़े 6 बजे की है. सरकंडा जबड़ापारा के रहने वाले रिटायर्ड मार्कफेड अधिकारी किशनलाल के घर पर उनकी 12 वर्षीय पोती शीनू अकेली थी. इसी बीच शाम तकरीबन 4:30 बजे एक कार में सवार होकर कुछ अज्ञात लोग अधिकारी के बाहरी गेट के दरवाजे खटखटाने लगे. कोई जवाब नहीं मिलने से गेट खोलकर सीधे पोर्च तक जा पहुंचे. अज्ञात लोगों के अंदर आने पर घर में अकेली मौजूद बच्ची ने अंदर के जालीदार दरवाजे से उनके अंदर आने का कारण पूछा. इस पर अज्ञात लोगों ने कहा कि आपकी मम्मी आपको बुला रही है. हमारे साथ चलो. बच्ची ने अज्ञात लोगों से मम्मी का नाम पूछा, जिसे अज्ञात व्यक्ति बता न सका और बच्ची को बाहर निकलने के लिए दबाव बनाता रहा. बच्ची ने अज्ञात व्यक्ति के दोनों हाथो में ग्लब्स और एक रूमाल देखा, तो वह और सतर्क हो गई और अपने परिजनों को कॉल लगाने लगी. बच्ची को कॉल लगाता देख अज्ञात व्यक्ति वहां भाग निकले. जिसका वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया. वहीं इस मामले पर परिजनों ने सरकंडा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. big incident was averted due to intelligence of girl In Bilaspur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST