Action Against Bike Stunters In Bhilai: भिलाई में बाइक स्टंटबाजों पर सख्त ट्रैफिक पुलिस, 18 बाइक किया जब्त, ठोंका 78 हजार का जुर्माना
भिलाई:बाइट स्टंट करने वालों पर भिलाई ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस लगातार स्टंटबाजी करने वालों पर एक्शन ले रही है. हाल ही में टैफिक पुलिस ने सेंट्रल एवेन्यू में स्टंट करने वाले 18 बाइकों को जब्त किया था. इस बारे में टैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि "स्पीड बाइकर्स तेज आवाज करते हुए वाहन चलाते हैं. इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. शिकायतों के आधार पर पुलिस ने सेंट्रल एवेन्यू में मॉडिफाइड बाइक्स सैलेंसर, स्टंट बाइकर्स, तेज रफ्तार बाइकर्स, बिना नंबर वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने 3 केटीएम, 3 बुलेट, 4 पल्सर सहित कुल 18 वाहनों को जब्त किया है. " बता दें कि ये वो वाहन चालक हैं, जिनके कारण सड़क दुर्घटनाएं होती है. इन वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. साथ ही 78 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका गया. इतना ही नहीं इन 18 वाहनों के लाइसेंस सस्पेंड के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पलन करने की अपील की है.