Bhilai Municipal Corporation: भिलाई नगर निगम ने टैक्स पेयर्स को जारी किया अंतिम नोटिस, जमा नहीं करने पर होगा एफआईआर - राशि जमा नहीं करने पर होगा एफआईआर दर्ज
दुर्ग:भिलाई नगर निगम को टैक्स जमा करने के लिए दिये गये चेक बाउंस होने पर लोगों को नोटिस जारी किया गया था. भिलाई नगर निगम ने ऐसे करदाताओं को नोटिस जारी कर राशि जमा करने कहा गया था. अब निगम ने उन्हें फिर 3 दिन की मोहलत दी है. समय सीमा में पैसे जमा नहीं करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा.
राशि जमा नहीं करने पर होगा एफआईआर दर्ज: भिलाई नगर निगम को 49 करदाताओं ने टैक्स जमा करने के लिए चेक दिया था. लेकिन खाते में पर्याप्त राशि नहीं थीं, तो चेक बाउंस हो गया. जिससे निगम के खाते में राशि जमा नहीं हो सकी. ऐसे करदाताओं को भिलाई नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया था. इनमें से 14 करदाताओं ने टैक्स की राशि जमा कर दी हैं. जबकि 35 लोगों ने राशि जमा नहीं की थीं. उन्हें 3 दिन की मोहलत दी गई है. पैसे जमा नहीं करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ निगम द्वारा एफआईआर दर्ज कराया जाएगा.