छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मैत्री बाग में टाइगरों को ठंड से राहत

ETV Bharat / videos

भिलाई मैत्री बाग में टाइगरों को ठंड से राहत के लिए जलाया जा रहा अलाव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 9:58 PM IST

दुर्ग भिलाई: चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ गई है. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में ठंड को बढ़ा दिया है. ऐसे में दुर्ग जिले में टाइगर को बहुत ठंड लग रही है. अब टाइगर ठंड के कारण दहाड़ भी नहीं पा रहे है. यही कारण है कि जिले के मैत्री बाग में शेरों के साथ अन्य जानवरों को ठंड से बचाने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. यहां टाइगर को गर्म रखने के लिए अलाव जलाया जा रहा है. ताकि टाइगर सहित अन्य जानवरों को ठंड से बचाया जा सके.

यहां जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हर आधे घंटे में अलाव जलाकर उन्हें राहत देने की कोशिश की जा रही है. ताकि बदलते मौसम के कारण इनको तकलीफ न हो. ये फैसला जू प्रबंधन की ओर से लिया गया है. -एन के जैन, प्रभारी, मैत्री बाग जू

टाइगर के लिए की गई खास व्यवस्था: दरअसल, बढ़ते ठंड को देखते हुए भिलाई के मैत्री बाग में जानवरों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. भिलाई के मैत्री बाग के जू में सैकड़ों जानवर हैं, जिसमें वाइट टाइगर सबसे महत्वपूर्ण हैं. फिलहाल यहां 9 वाइट टाइगर इस बाग की शोभा बढ़ा रहे हैं.यही कारण है कि ठंड में इन शेरों को परेशानी न हो इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है. शेरों के पिंजरे के बाहर अंगीठी जलायी जा रही है. ताकि उन्हें सर्दी से बचाया जा सके. 

Last Updated : Dec 8, 2023, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details