छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

MCB latest news: एमसीबी में कांग्रसियों ने निकाली भारत जोड़ो ग्राम यात्रा - भूपेश बघेल

By

Published : Jan 19, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

एमसीबी:एमसीबी के भरतपुर विधानसभा में भारत जोड़ो ग्राम यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो और प्रदेश के यात्रा प्रभारी गुल खान सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे. इसी कड़ी में भारत जोड़ो ग्राम यात्रा का भी आयोजन भरतपुर विधानसभा के खोंगापानी से लेकर लेदरी नगर पंचायत तक किया गया. यह यात्रा लगभग 10 किलोमीटर की रही.

हम लोगों को जोड़ने का काम कर रहे:यात्रा में भूपेश बघेल और राहुल गांधी के जम कर नारे लगाए गये वहीं यात्रा में विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि "भाजपा ने देश को तोड़ने और धर्म जाती के नाम पर तोड़ने का काम किया है. उसे जोड़ने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी ने देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली है. उसे जिसमे लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है और हम लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. यह यात्रा दो महीनों तक अलग अलग पोलिंग बूथ में निकाली जायेगी."

यह भी पढ़ें: Army Recruitment Training in Janjgir Champa: भूतपूर्व सैनिक युवाओं को दे रहे सेना भर्ती की निःशुल्क ट्रेनिंग

हर विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो ग्राम यात्रा:मनेंद्रगढ़ ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि "जिस तरह राहुल गांधी पूरे देश को जोड़ने के लिए राष्ट्रव्यापी यात्रा पर निकले हुए हैं. जिस तरह बीजेपी धर्म के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रही है. कांग्रेस उसी के विरोध में हमारे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो ग्राम यात्रा निकाल रही है. आने वाले समय में हर विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो ग्राम यात्रा निकाली जाएगी."

भारत जोड़ो यात्रा:7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा कांग्रस की पहल है. जिसका नेत्रित्व राहुल गांधी कर रहे हैं. कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. यात्रा में 150 दिनों में लगभग 12 राज्यों को कवर करने की योजना है. यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details