Chhattisgarh Independence Day 2023: बेमेतरा के बेसिक स्कूल खेल मैदान में मंत्री रविंद्र चौबे ने फहराया तिरंगा - पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे
बेमेतरा: स्वतंत्रता दिवस की 77वीं सालगिरह पर बेमेतरा के बेसिक स्कूल खेल मैदान में पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने तिरंगा झंडा फहराया. जिसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. रविंद्र चौबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशवासियों के नाम संदेश पढ़कर सुनाया. इसके साथ ही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के आखिर में मंत्री ने आसमान में गुब्बारे छोड़े.
छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का किया अनावरण:बेमेतरा के संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टर भवन में पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण किया. बेमेतरा के स्कूली बच्चों के देशभक्ति कार्यक्रम ने चौबे समेत आम जनता का मन मोह लिया. कार्यक्रम में प्रदेश के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा, एसपी भावना गुप्ता सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.