Mcb News: घर के अंदर घुस आया एक भालू, देखने के लिए जुटी ग्रामीणों की भीड़ - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भालू
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एक भालू शावक अपनी मां से बिछड़ कर घर के अंदर घुस आया. जिसे देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई. यह घटना वनपरिक्षेत्र बहरासी के बीट खाड़ाखोह के जनकपुर मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर की है. बीती रात ग्राम पंचायत खाडाखोह में मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ अमरूद खाने के लिए गांव के अंदर आ गए. मादा भालू अपने 1 बच्चे के साथ वापस जंगल चली गई लेकिन एक भालू का बच्चा अरहर के खेत के बीच में घुसा रहा. जिसके बाद सुबह खेत से एक किसान के घर में घुस गया. बताया जा रहा है कि भालू शावक सुबह तकरीबन 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कमरे में ही घुसा रहा. जिसके बाद ग्रामीणों ने घर से बाहर निकाला. जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने बताया कि "वनांचल इलाका होने के कारण जंगली जानवर रहवासी इलाकों तक आ पहुंचते है. मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ भी खाने की तलाश में आई हुई थी. इसी बीच उसका एक बच्चा गांव के अंदर ही छूट गया." ग्रामीणों की मानें तो भालू का गांव तक आ जाना यह आम बात है, लेकिन आज तक भालू गांव के अंदर किसी पर हमला नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि वन अमले को जानकारी मिलते ही वन अमला पहुंचा और भालू को जंगल में भगा दिया.