छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Karah Puja in Ramanujganj: आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम, कराह पूजा में खौलते दूध से किया स्नान - आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम

By

Published : Jan 22, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

बलरामपुर/रामानुजगंज:हमारे देश में मान्यताएं और परंपरा का अद्भुत संयोग दिखाई देता है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी आस्था और विश्वास के समागम को देखकर लोग अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. रामानुजगंज क्षेत्र के विजयनगर में बाकी नदी के तट पर यादव समाज ने कराह पूजा का आयोजन किया. इस पूजा की सबसे खास बात यह है कि पूजा के दौरान खौलते हुए दूध से स्नान किया गया. यह नजारा जिसने भी देखा. वह सभी आश्चर्यचकित रह गए. इस पूजा को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ साथ अन्य पड़ोसी राज्यों के भी यादव समाज के लोग शामिल हुए.

आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम, खौलते दूध से स्नान:विजयनगर में बाकी नदी तट पर कराह पूजा यादव समाज के प्रमुखों के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम यहां देखने को मिला कराह पूजा के दौरान खौलते हुए 5 घड़े के दूध से जय श्री कृष्ण और महामाया मां की जयकारा लगाते हुए गोविंद भगत यादव ने स्नान किया.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Record Paddy Purchase: धान उत्पादक राज्यों में छत्तीसगढ़ है नंबर वन, लगभग 23 लाख किसानों ने बेचा धान

द्वापर युग से हो रही कराह पूजा: बनारस से आए गोविंद भगत यादव ने बताया कि "उनका समाज भगवान कृष्ण को अपना पूर्वज मानते हैं. मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण द्वापर युग में धरती लोक पर मनुष्य के रूप में आए थे, इसलिए द्वापर युग से कराह पूजा होते आ रहा है. साथ ही भगवान कृष्ण भी यह पूजा करते थे.

क्यों की जाती है कराह पूजा:यादव समाज के लोगों के बीच प्राचीन समय से यह मान्यता और परंपरा रही है कि कराह पूजा करने से हमारे आसपास की प्रकृति स्वच्छ हो जाती है. इस पूजा से जन कल्याण भी होता है. साथ ही वातावरण की शुद्धि के लिए भी यह पूजा पूरे विधि- विधान से किया जाता है. कराह पूजा से किसी तरह की अनहोनी आपदा विपदा भी टल जाती है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details