छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आदिवासियों का विकास

ETV Bharat / videos

छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम से बस्तर के आदिवासियों में जगी विकास की उम्मीद - बस्तर के आदिवासियों में जगी विकास की उम्मीद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2023, 10:16 PM IST

बस्तर:छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ओर से रविवार को सीएम की घोषणा होने के बाद ही पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है. वहीं, बस्तर में बीजेपी अब सर्वांगीण विकास होने की बात कह रही है.बीजेपी जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत की.उन्होंने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराएगी और दोषियों पर कार्रवाई करेगी. डबल इंजन की सरकार से छत्तीसगढ़ में विकास तेजी से होगा."

दरअसल, छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग लंबे समय से चल रही है. इस बीच रविवार को बीजेपी ने आदिवासी सीएम की घोषणा की. प्रदेश के नए सीएम अब विष्णुदेव साय हैं. साय के सीएम बनने के बाद आदिवासी समाज में जश्न का माहौल है. विष्णुदेव साय प्रदेश में पहले आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे.यही कारण है कि अब बस्तर में विकास की उम्मीदों को नई किरण मिली है. बस्तर में आदिवासियों को अब उम्मीद है कि आदिवासी बहुल क्षेत्र और अंदरूनी क्षेत्रों में भी विकास होगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम को लेकर भी नेता बयानबाजी कर रहे हैं. हालांकि अब तक छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम के नाम तय नहीं हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details